Cricket Image for T20 World Cup 2022: भारत बनाम बांग्लादेश, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू (IND vs BAN Fantasy Team)
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का 35वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को एडिलेड में खेला जाएगा।
IND vs BAN: Match Preview
भारतीय टीम को अपने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 68 रन बनाए थे, लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाज़ फ्लॉप साबित हुए थे। इस टूर्नामेंट में अब तक विराट कोहली के बैट से टीम के लिए सबसे ज्यादा रन निकले हैं। विराट ने 3 मैचों में दो अर्धशतक के दम पर 156 रन जड़े हैं, वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी दो हाफ सेंचुरी लगाते हुए 134 रन बनाए हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल बेहद ही खराब फॉर्म में नज़र आए हैं। राहुल ने तीन मैचों में 7.33 की औसत से महज़ 22 रन बनाए हैं।