Advertisement

IND vs ENG Pitch Report: फिर अंग्रेजों पर कहर बरपाएंगे स्पिन गेंदबाज़, ऐसा रहने वाला है धर्मशाला की पिच का मिजाज

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से शुरू होने वाला है।

Advertisement
IND vs ENG Pitch Report: फिर अंग्रेजों पर कहर बरपाएंगे स्पिन गेंदबाज़, ऐसा रहने वाला है धर्मशाला की
IND vs ENG Pitch Report: फिर अंग्रेजों पर कहर बरपाएंगे स्पिन गेंदबाज़, ऐसा रहने वाला है धर्मशाला की (IND vs ENG 5th Test Pitch Report)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 05, 2024 • 05:33 PM

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका आखिरी मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से शुरू होने वाला है। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि इस खूबसूरत मैदान की पिच कैसा बरताव करने वाली है। अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो आज हम आपको इसी का जवाब देंगे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 05, 2024 • 05:33 PM

अंग्रेजों पर फिर कहर बरपाएंगे स्पिन गेंदबाज़

Trending

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तेज गेंदबाज़ों को मदद मिलती है क्योंकि ये मैदान एक काफी ऊंची हाईट पर स्थित है। यहां तेज गेंदबाज़ गेम को खूब इन्जॉय करते हैं, लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट में यहां कुछ अलग देखने को मिल सकता है।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि धर्मशाला में भी क्रिकेट फैंस को एक स्पिनर फ्रेंडली पिच देखने को मिलने वाली है जिसमें भारतीय गेंदबाज़ अंग्रेजों को खूब परेशान करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मशाला स्टेडियम की पिच पर अभी किसी तरह की घास नहीं हैं। यहां पिछले कुछ दिनों में बिन मौसम बरसात हुई है और साथ में बर्फबारी भी जिसके कारण ग्राउंड स्टाफ पिच पर ज्यादा काम नहीं कर पाए हैं।

धर्मशाला के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट का इतिहास

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला गया है जो कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 में खेला था। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल की थी। यहां पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 300 रन है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि फाइनल मैच के लिए ये दोनों ही टीमें किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरती हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement