भारत के खिलाफ मिली 317 रनों की करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने मंगलवार को कहा कि टीम इंडिया ने उनकी टीम को खेल के हर विभाग में पछाड़ा। भारत ने इंग्लैंड को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए दूसरे मुकाबले में हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
रूट ने कहा, "जीत का श्रेय पूरी भारतीय टीम को जाता है। हमें पिच ने नहीं बल्कि टीम इंडिया ने तीनों विभागों में पराजित किया। यह हार हमारे लिए सीख लेने वाली है। हमें ऐसे वातावरण में जहां स्पिन गेंदबाजों को फायदा पहुंचता है, उसमें स्कोर करने का रास्ता खोजना होगा।"
उन्होंने कहा, "हमारे गेंदबाजों को ऐसे माहौल में बल्लेबाज पर दबाव बनाना सीखना होगा। हमें एक ही बल्लेबाज को छह गेंदें खेलानी होंगी। पहले दिन हमने थोड़ा बेहतर खेला और उन्हें आसानी से रन नहीं बनाने दिए। दूसरे दिन इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था।"