भारत और इंगलैंड के बीच चेन्नई में चल रहे पहले टेस्ट मैच में मेहमानों की पहली पारी 578 रनों पर सिमटी। इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने आई तब उन्हें चौथे ओवर में ही करारा झटका लगा और टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा 6 रन के नीजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
उम्मीद थी की ऑस्ट्रेलिया में अपने टेस्ट डेब्यू में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल यहां कुछ कमाल करेंगे लेकिन वो भी एक अच्छी शुरुआत मिलने के बाद 29 रन के स्कोर पर आउट हुए और जोफ्रा आर्चर की गेंद पर 38 वर्षीय महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हवा में गोते लगाते हुए एक बेहतरीन कैच पकड़ा।
यह घटना 10वें ओवर की पहली गेंद पर हुई जब आर्चर की एक शानदार गेंद पर गिल ने शॉट खेलने की कोशिश की। वो जहां शॉट खेलना चाहते थे गेंद वहां नहीं गई और गेंद जेम्स एंडरसन के हाथों में गई जो शॉर्ट-मिड ऑन पर फिल्डिंग कर रहे थे। एक बार को लगा कि गेंद चौके के लिए चली जाएगी लेकिन एंडरसन ने फुर्ती दिखाते हुए हवा में ही छलांग लगाई और एक अविश्वसनीय कैच पकड़ा। गिल की पारी 29 रनों पर समाप्त हुई।