Advertisement

IND vs ENG: जार्वो 69 पर लगा लाइफटाइम के लिए बैन, फैंस में छाई मायूसी

IND vs ENG: जार्वो 69 को उसकी हरकतों की वजह से सुरक्षाकर्मियों ने उठाकर मैदान के बाहर फेंका था। जार्वो को मैदान में टीम इंडिया की ड्रेस पहने बल्लेबाजी के लिए जाते हुए देखा गया था।

Advertisement
Cricket Image for Ind Vs Eng Jarvo Will Be Banned From Headingley For Life
Cricket Image for Ind Vs Eng Jarvo Will Be Banned From Headingley For Life (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 28, 2021 • 06:18 PM

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हैडिंग्ले टेस्ट मैच के तीसरे दिन 'जार्वो 69' के नाम से मशहूर इंग्लिश फैन ने खूब सुर्खियां बटोरीं। जार्वो को मैदान में टीम इंडिया की ड्रेस पहने बल्लेबाजी के लिए जाते हुए देखा गया था। जिसके बाद जार्वो को सुरक्षाकर्मियों को उठाकर मैदान से बाहर फेंकना पड़ा था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 28, 2021 • 06:18 PM

जार्वो की इस हरकत ने सुरक्षाकर्मियों को तो दुखी किया लेकिन भारतीय फैंस के दिल में इस व्यक्ति ने एक खास जगह बना ली है। इस बीच खबर आ रही है कि जार्वो को हेडिंग्ले के मैदान में एंट्री से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि, इस खबर की अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन फिर भी फैंस में मायूसी छा गई है।

Trending

फैंस कमेंट कर जार्वो पर बैन लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि उसने कौन सा अपराध किया था वहीं कुछ लोग जार्वो को दिग्गज बता रहे हैं। मालूम हो कि जार्वो लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन भी टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान में आ गया था। तब भी उसे सुरक्षाकर्मियों को मैदान से बाहर लेकर जाना पड़ा था। 

वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच में 1 पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया की दूसरी पारी 278 रनों पर सिमट गई। चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 91 रनों की पारी खेली वहीं उनके अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी 59 रनों की पारी खेली। चौथे दिन के पहले ही सत्र में टीम इंडिया ने 8 विकेट खो दिए और एकतरफा इस मुकाबले को हार गए।

Advertisement

Advertisement