Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs ENG: अपने 100वें टेस्ट मैच में जो रूट ने किया अनोखा कारनामा, ये रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम के कप्तान जो रूट का नाम अनोखे लिस्ट में जुड़ गया है। यह जो रूट का 100वां टेस्ट मुकाबला है और जो रूट ने इस

Shubham Shah
By Shubham Shah February 05, 2021 • 16:51 PM
Joe Root 100th Test Century: IND vs ENG Joe Root became 9th Batsmen to score a hundred in his 100th
Joe Root 100th Test Century: IND vs ENG Joe Root became 9th Batsmen to score a hundred in his 100th (Pic Credit- ICC Twitter)
Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम के कप्तान जो रूट का नाम अनोखे लिस्ट में जुड़ गया है। यह जो रूट का 100वां टेस्ट मुकाबला है और जो रूट ने इस मैच में एक शतक जमाकर इसे और भी यादगार बना दिया। 

रूट के इस कारनामे के पहले कुल 8 बल्लेबाजों ने अपने 100 टेस्ट मैच में शतक जमाने का कारनामा किया है। सबसे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज कोलिन कैड्रे ने अपने 100 टेस्ट मुकाबलें में 104 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने अपने 100वें टेस्ट मैच में 145 रन, वेस़्टइंडीज के बल्लेबाज गोर्डन ग्रीनीज ने 149 रन, इंग्लैंड के एलिक स्टुअर्ट ने 105 रन, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने 184 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में 120 रन और दूसरी में 143* रनों की पारी खेली थी।

Trending


इनके अलावा साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने अपने 100वें टेस्ट मुकाबलें 131 रन तथा हाशिम अमला ने 134 रनों की पारी खेली थी। 

रूट साथ ही पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपने 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट मैचों में शतक जमाया है। रूट के टेस्ट करियर का यह अब तक का 20वां और इस साल तीसरा शतक है।


Cricket Scorecard

Advertisement