India vs England Semi Final: एडिलेड के ओवल मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने निराश किया जिसके बाद विराट कोहली ने हमेशा की तरह एकबार फिर टीम इंडिया की पारी को संभालने का काम किया। वहीं मैच में एक ऐसा पल आया जब क्रिस जॉर्डन की गेंद पर विराट कोहली मैदान पर गिर पड़े थे।
16 वें ओवर की दूसरी गेंद पर गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने विराट कोहली के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की। क्रिस जॉर्डन की टो क्रशिंग यॉर्कर को खेलने में विराट कोहली पूरी तरह से असहज दिखे और मैदान पर ही गिर गए। विराट कोहली काफी ज्यादा असहस हो गए थे। ऑनफील्ड अंपायर ने विराट कोहली को नॉटआउट करार दिया।
इंग्लैंड ने रिव्यू लेने का फैसला किया। अल्ट्राएज में पता चला कि गेंद ने बल्ले को टच नहीं किया है। बॉल-ट्रैकिंग में दिखा कि यह अंपायर कॉल है और विराट कोहली नॉटआउट ही रहे। वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
— Bleh (@rishabh2209420) November 10, 2022