India vs New Zealand 2nd T20I Dream 11 Team
न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को पहले टी20 मुकाबले में 21 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हुआ। वाशिंगटन सुंदर (50) और सूर्यकुमार यादव (47) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन ने पारी की शुरुआत विस्फोटक अंदाज में करके 35 रन बनाए। इसके बाद डेवोन कॉनवे (52) और डेरिल मिचेल (59) ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर उनकी टीम ने एक बड़ा लक्ष्य खड़ा करके जीत दर्ज की।
टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में माइकल ब्रेसवेल पर दांव खेला जा सकता है। इस कीवी हरफनमौला खिलाड़ी ने भारतीय टीम को सीरीज में खूब परेशान किया है। वनडे सीरीज में ब्रेसवेल ने 3 मैचों में 62.66 की औसत से कुल 188 रन बनाए थे। टी20 सीरीज के पहले मैच में वह रन आउट हो गए, लेकिन इसके बाद उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को अपनी फिरकी में फंसाकर 2 विकेट झटक लिये। ब्रेसवेल आपको बैट और बॉल दोनों से ही भर-भरकर पॉइंट्स जीता सकते हैं। ब्रेसवेल के अलावा सूर्यकुमार यादव, मिचेल सेंटनर, वाशिंगटन सुंदर, डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे हॉट पिक होंगे।

