Advertisement

IND vs NZ 2nd Test: चमके सुंदर फ्लॉप हुए रोहित, पुणे टेस्ट के पहले दिन बने 275 रन और OUT हो गए 11 खिलाड़ी

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पहले दिन का खेल बेहद मज़ेदार रहा।

Advertisement
IND vs NZ 2nd Test: चमके सुंदर फ्लॉप हुए रोहित, पुणे टेस्ट के पहले दिन बने 275 रन और OUT हो गए 11 खि
IND vs NZ 2nd Test: चमके सुंदर फ्लॉप हुए रोहित, पुणे टेस्ट के पहले दिन बने 275 रन और OUT हो गए 11 खि (IND vs NZ 2nd Test)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 24, 2024 • 04:53 PM

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पहले दिन का खेल बेहद मज़ेदार रहा। पुणे टेस्ट के पहले दिन कुल 275 रन और इस दौरान 11 बल्लेबाज़ों ने गेंदबाज़ों के सामने घुटने टेक दिये।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 24, 2024 • 04:53 PM

चमके वाशिंगटन सुंदर और चटकाए 7 विकेट

Trending

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को टीम में जोड़ा था जो कि एक दम सही फैसला साबित हुआ। इस मुकाबले के पहले दिन वाशिंगटन सुंदर ने अपनी बॉलिंग से धमाल मचा दिया और न्यूजीलैंड की पहली इनिंग के दौरान 23.1 ओवर गेंदबाज़ी करके महज़ 59 रन देकर 7 विकेट चटकाए।

इतना ही नहीं, सुंदर के अलावा अश्विन ने 3 विकेट चटकाए, यानी न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ दो ऑफ स्पिनर के सामने ही घुटने पर आ गई।

डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने ठोका पचासा

पुणे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद टीम के सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे और पिछले मैच के हीरो रचिन रविंद्र ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

कॉनवे ने 141 गेंदों का सामना किया और 11 चौके मारते हुए 76 रन जोड़े, वहीं रचिन रविंद्र ने 105 गेंदों पर 65 रनों का योगदान किया। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा मिचेल सेंटनर ने आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए 51 बॉल पर 33 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम का दूसरा कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका जिस वजह से न्यूजीलैंड अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 79.1 ओवर खेलकर 259 रन ही जोड़ पाई।

रोहित शर्मा हुए फ्लॉप

टीम इंडिया के गेंदबाज़ ने अपना काम कर दिया था, ऐसे में अब सभी की निगाहें मेज़बान टीम के बल्लेबाज़ों पर थी। लेकिन पुणे टेस्ट की पहली इनिंग में कैप्टन रोहित शर्मा भी फ्लॉप हो गए। हिटमैन 9 गेंदों का ही सामना कर सके और बिना खाता खोले ही आउट हुए। उन्हें टिम साउदी ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा। इसके बाद यशस्वी (6) और शुभमन गिल (10) ने दिन के अंत तक बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 16 रनों तक पहुंचाया। यानी टीम इंडिया ने 11 ओवर में एक विकेट खोकर 16 रन बना लिये हैं।

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिचेल सैंटनर, विल ओ'रुर्के, एजाज पटेल।

Advertisement

Advertisement