Viral Video Fact Check: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बीते रविवार, 19 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले (IND vs NZ 3rd ODI) में 41 रनों से बड़ी जीत हासिल की और इसी के साथ 37 साल का सूखा खत्म करते हुए भारत को उन्हीं के घर पर 2-1 से वनडे सीरीज में हराया। गौरतलब है कि इसी के बाद से अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय फैंस गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए 'हाय-हाय' के नारे लगाते दिखे हैं। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको इसी वीडियो की सच्चाई बताते हैं।
'गौतम गंभीर हाय-हाय' के वीडियो की सच्चाई: सोशल मीडियो पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो कुल 19 सेकेंड लंबा है। आप इस वीडियो में देख सकते हो कि भारतीय खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, नितीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल, हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा एक साथ खड़े होते हैं और उनके पास ही हेड कोच गौतम गंभीर भी मौजूद होते हैं।
तभी यहां अचानक से स्टेडियम में फैंस 'गौतम गंभीर हाय-हाय' के नारे लगाने शुरू कर देते हैं। मैदान पर ये सब होता देख विराट कोहली हैरान रह जाते हैं और फैंस की तरफ देखकर चौंकने वाला रिएक्शन देते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वीडियो एक एडिटेड वीडियो यानी फेक वीडियो है।