IND vs NZ: न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कहर ढा दिया। एजाज पटेल ने टीम इंडिया की पहली पारी के सभी 10 विकेट झटके और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया। इस मैच की शुरुआत से पहले शायद ही किसी ने कल्पना की हो कि एजाज पटेल भारत की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के खिलाफ कुछ ऐसा कर सकते हैं।
पहले दिन के खेल में टीम इंडिया के 4 विकेट गिरे वहीं आज के खेल में भारत ने 6 विकेट गंवाए और यह सभी विकेट एजाज पटेल के खाते में गए। एजाज पटेल का पहला शिकार बने शुभमन गिल और इसके बाद पटेल रुके ही नहीं और एक के बाद एक पूरे भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ढहा दिया।
एजाज पटेल ने 110वें ओवर की पांचवी गेंद पर मोहम्मद सिराज का विकेट लेकर यर करिश्मा किया। एजाज पटेल से पहले यह कारनामा टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले और इंग्लिश गेंदबाज जिम लेकर ने किया था। एज़ाज़ पटेल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक इनिंग में 10 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं।
Incredible achievement from Ajaz Patel. He raises the ball and leads his side off the field. 10 for 119 in 47.5 overs.pic.twitter.com/FV3Z6j5whD
— Sai krishna V (@intentmerchants) December 4, 2021