India Vs New Zealand: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के 16 सदस्यीय दल का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत इस टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे उन्हें आराम दिया गया है। वहीं विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में टीम को ज्वाइन करेंगे।
पहला टेस्ट मैच 25 नवम्बर को कानपुर में खेला जाना है। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसम्बर से मुंबई के मैदान पर होगा। अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट मैच में कप्तान होंगे वहीं चेतेश्वर पुजारा उपकप्तानी करते हुए नजर आएंगे। दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली टीम के साथ जुड़ेंगे और टीम की कमान संभालेंगे।
श्रेयस अय्यर और केएस भरत टेस्ट टीम में नए नाम हैं। मालूम हो कि टेस्ट सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। कुछ इस तरह नजर आती है टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया-