India Vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अहम मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। भारत के लिए सिर्फ हार्दिक पांड्या ही ऐसे बल्लेबाज रहे जो कुछ हद तक क्रीज में टिक सके थे। हार्दिक ने वैसे तो कोई खास बल्लेबाजी की नहीं लेकिन उनके बल्ले से बिना मन के भी एक शॉट निकला था।
हार्दिक पांड्या ने पटकी हुई गेंद पर बिना मन के शॉट खेला गेंद बाउंड्री लाइन के पार जा रही थी लेकिन सीमा रेखा पर फील्डिंग कर रहे जेम्स नीशम के इरादे कुछ और ही थे। जेम्स नीशम हवा में उछले और एक हाथ से गेंद को छक्का जाने से रोक दिया। जेम्स नीशम की टाइमिंग कमाल की थी इस वजह से उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 रन बचा लिए।
हार्दिक पांड्या के इस शॉट को देखकर कमेंटेटर भी खुदको यह कहने से नहीं रोक पाए की हार्दिक 10 में से 9 मौकों पर इस गेंद को आसानी से बांउड्री लाइन पार करा देते। लेकिन, दबाव के चलते उन्होंने बिना मन के शॉट खेला है। वहीं अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
Great save from @JimmyNeesh aka Twitter’s favourite son#NZvIND #T20WorldCup pic.twitter.com/it1fCfnxdG
— Ashleigh Stewart (@Ash_Stewart_) October 31, 2021