Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: 'What a Stop', जेम्स नीशम ने लगाई हवा में छलांग; रोका हार्दिक का छक्का

India Vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अहम मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। जेम्स नीशम ने हवा में छलांग लगाते हुए हार्दिक पांड्या का

Advertisement
Cricket Image for Ind Vs Nz James Neesham Brilliant Effort To Stopped Hardik Pandya Six Watch Video
Cricket Image for Ind Vs Nz James Neesham Brilliant Effort To Stopped Hardik Pandya Six Watch Video ( James Neesham (Image Source: twitter))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 31, 2021 • 09:35 PM

India Vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अहम मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। भारत के लिए सिर्फ हार्दिक पांड्या ही ऐसे बल्लेबाज रहे जो कुछ हद तक क्रीज में टिक सके थे। हार्दिक ने वैसे तो कोई खास बल्लेबाजी की नहीं लेकिन उनके बल्ले से बिना मन के भी एक शॉट निकला था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 31, 2021 • 09:35 PM

हार्दिक पांड्या ने पटकी हुई गेंद पर बिना मन के शॉट खेला गेंद बाउंड्री लाइन के पार जा रही थी लेकिन सीमा रेखा पर फील्डिंग कर रहे जेम्स नीशम के इरादे कुछ और ही थे। जेम्स नीशम हवा में उछले और एक हाथ से गेंद को छक्का जाने से रोक दिया। जेम्स नीशम की टाइमिंग कमाल की थी इस वजह से उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 रन बचा लिए।

Trending

हार्दिक पांड्या के इस शॉट को देखकर कमेंटेटर भी खुदको यह कहने से नहीं रोक पाए की हार्दिक 10 में से 9 मौकों पर इस गेंद को आसानी से बांउड्री लाइन पार करा देते। लेकिन, दबाव के चलते उन्होंने बिना मन के शॉट खेला है। वहीं अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 110 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने 19 गेंदों पर नाबाद 26 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 3, ईश सोढ़ी ने 2 विकेट झटके।

Advertisement

Advertisement