जयपुर में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में एक तरफ खिलाड़ी जमकर चौके-छक्के बरसा रहे थे वहीं फैंस भी स्टैंड में बैठे मस्ती करते हुए दिखे। इस दौरान एक ऐसी अजीबोगरीब हरकत भी देखने को मिली जो शायद आपने पहले ही कभी देखी हो।
इस मैच के दौरान एक ऐसा पल आया जब स्टैंड में बैठा फैन गेंद लेकर भाग गया और सिक्योरिटी उससे गेंद मांगती रह गई लेकिन वो फैन गेंद वापस देने की बजाय भागता हुआ दिखा। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
ये घटना भारतीय बल्लेबाज़ी के दौरान घटित हुई थी जिसके चलते मैच को काफी देर रोकना पड़ा और अंपायर्स को नई गेंद मंगवानी पड़ी थी। वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया के बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने चौके-छक्कों से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।