IND vs NZ: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम लंच के बाद मयंक अग्रवाल ने अपने 150 रन पूरे किए और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला दिया। हालांकि, अगली ही गेंद पर वह एजाज पटेल की गेंद पर आउट हो गए।
एजाज पटेल की घूमती गेंद को समझने में मंयक बिल्कुल भी कामयाब ना हो सके। गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई। आउट होने से ठीक पहले मंयक ने अपने 150 का जश्न मनाया था लेकिन उनका यह जश्न ज्यादा देर तक ना चल सका और अगली ही गेंद पर वह निपट गए।
एजाज पटेल ने अब तक भारत के सभी 7 विकेट अपने नाम किए हैं। आउट होने से पहले मयंक अग्रवाल ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला। अक्षर ने मयंक का बखूबी साथ निभाते हुए 7वें विकेट के लिए 67 रन जोड़े थे। बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
Mayank Agarawal reached 150 with Boundary and got out next ball. 7th wicket for Ajaz Patel. #INDvzNZ pic.twitter.com/1hFMIhMjLz
— Sai krishna V (@intentmerchants) December 4, 2021