भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) के पहले मैच में मेजबान टीम ने जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। टीम इंडिया को मिली इस हार के पीछे कमजोर गेंदबाजी एक वजह रही। वहीं 40वें ओवर में टॉम लैथम ने शार्दुल ठाकुर को इतना कूटा की सोशल मीडिया पर शार्दुल ट्रोल हो गए हैं।
शार्दुल ठाकुर के ओवर में कुल मिलाकर 25 रन बने और ये ही वो ओवर था जहां टीम इंडिया इस मैच से पूरी तरह से बाहर हो गई। टॉम लैथम के सामने शार्दुल ठाकुर पूरी तरह से बेबस नजर आए थे। पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद शार्दुल ठाकुर ने दूसरी गेंद वाइड फेंकी मतलब 1 गेंद पर शार्दुल ठाकुर 7 रन लुटा चुके थे।
इसके बाद टॉम लैथम ने हल्ला बोल दिया और मैदान के चारों ओर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर शॉट लगाए। टॉम लैथम ने शार्दुल ठाकुर के ओवर में लगातार 4 चौके जड़े। बड़ी मुश्किल से शार्दुल ठाकुर का ये ओवर समाप्त हुआ। शार्दुल ठाकुर की पिटाई के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
A knock of highest quality by Tom Latham. What a crucial player for New Zealand! pic.twitter.com/VSpbl801zq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 25, 2022