NZ vs BAN: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच हेगले ओवल में खेला गया दूसरा टेस्ट मेजबान टीम ने मंगलवार को इनिंग और 117 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया, जिसके साथ ही दो मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही। हेगले टेस्ट न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम के नाम रहा। लेथम ने मैच में बल्ले से तो शानदारी प्रदर्शन किया ही, साथ ही फिल्डिंग के दौरान भी उन्होंने छह कैच लपके।
न्यूजीलैंड के कैप्टन ने मैच के दौरान बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम का भी कैच लपका, जो कि बेहद ही शानदार था। दरअसल बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान जब मोहम्मद नईम बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसे में न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज टिम साउथी इनिंग का 37वां ओवर करने आए। साउथी के इस ओवर की पहली ही बॉल, नईम के बल्ले का किनारा लेती हुई सेकंड स्लिप पर खड़े टॉम लेथम की तरफ गई हालांकि बॉल लेथम से काफी दूर थी, इसके बावजूद न्यूजीलैंड के कप्तान ने उड़ते हुए कैच को पूरा किया।
It's a bird.
— ICC Media (@ICCMedia) January 11, 2022
It's a plane.
It's Superman Tom Latham #NZvBAN | #WTC23 | #TomLatham pic.twitter.com/8mqHgDj1ik
बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड की पारी के दौरान लेथम ने 252 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके बाद उन्होंने फिल्डिंग करते हुए मैच में कुल छह कैच भी लपके, लेकिन टॉम लेथम के द्वारा लिया गया नईम का कैच इस पूरे मैच का सबसे जबरदस्त कैच साबित हुआ।
The first player ever to score 250 runs and take six catches in a single Test match
— ICC (@ICC) January 11, 2022
Take a bow, Tom Latham #NZvBAN | #WTC23 pic.twitter.com/NhXZPAaw30