India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने उम्मीद से कम प्रदर्शन किया। श्रेयस अय्यर को छोड़कर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के लगभग सभी बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए और एक के बाद एक पवेलियन जाते रहे।
लगातार गिरते विकेटों के बीच विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को गर्दन में चोट के बावजूद नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा। साहा ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया और पहले श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की उसके बाद अपने करारे प्रहार से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की कमर तोड़कर रख दी।
बल्लेबाजी के वक्त भी रिद्धिमान साहा गर्दन में थोड़ी जकड़न महसूस कर रहे थे। लेकिन पारी के 49वें ओवर में समरविल की गेंद पर साहा घुटनों पर बैठे और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंच दिया। इस गेंद से ठीक पहले साहा ने एक चौका भी लगाया था वहीं इस छक्के के बाद साहा का रिएक्शन देखने लायक था।
— Prabhat Sharma (@PrabS619) November 28, 2021