India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया। क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल (Hagley Oval in Christchurch) में खेले गए इस मैच की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल को उनके चिर परिचित अंदाज में मस्ती के मूड में देखा गया।
मैच शुरू होने से पहले टीवी प्रेजेंटर गौरव कपूर मोहम्मद कैफ और तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के साथ बातचीत कर रहे थे। तीनों के बीच गेंदबाजों को लेकर बातचीत चल रही थी। तभी युजवेंद्र चहल चुपके से आशीष नेहरा के पीछे छिपकर बातें सुनने लगते हैं। तब गौरव कपूर ने कहा, 'नेहरा आपके पीछे गेंदबाज खड़ा है।' आशीष नेहरा ने पीछे मुड़कर देखा तो युजवेंद्र चहल उनके पीछे खड़े थे।
जिसके बाद आशीष नेहरा ने चहल की तरफ देखा और कहा, 'ये बॉलर नहीं, ऑलराउंडर है।' चहल यह सुनकर हंसने लगे इसके बाद गौरव कपूर ने फिर चहल से पूछा कि क्या वो आज बल्लेबाजी करने उतरेंगे? आशीष नेहरा ने कहा, 'चहल ओपन करेंगे।'
where @yuzi_chahal goes, entertainment follows!
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 30, 2022
Watch the 3rd #NZvIND ODI, LIVE & EXCLUSIVE on Prime Video: https://t.co/K6C8R5RMPc#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/KYTWiajSr2