पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली गई 7 मैचों की टी-20 सीरीज इंग्लिश टीम ने 4-3 से जीत ली। इंग्लैंड की टीम ने ये जीत बिना स्टोक्स, बटलर, लिविंगस्टोन, बेयरस्टो के दर्ज की। इंग्लैंड की बी टीम से हारने के बाद पाकिस्तान से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में बुजुर्ग आंटी पाकिस्तान टीम को धुतकारते हुए नजर आ रहे हीं।
आंटी कहती हैं, 'अच्छे लड़कों को खिलाएंगे तो काम होगा। ये जो सामने घूम रहा है क्या नाम है इसका सकलेन मुश्ताक। ये सबसे बेकार आदमी है। सरफराज को नहीं खिलाएंगे शरजील को नहीं खिलाएंगे तो ऐसा ही होगा। ऐसे ही आउट होते रहेंगे। ये क्या खेलेंगे कहीं जाकर मुंह दिखाने के काबिल तो रखते नहीं हैं। अपने मुल्क में कुछ नहीं करते दो दूसरे मुल्क में क्या करते वहां और बेइज्जती कराएंगे।'
इसके बाद लड़का अपनी मम्मी से कहता है, 'अम्मी या तो आप टीवी बेच दें या तो केबल कटवा दें। इनके मेन बोलर भी नहीं खेले आर्चर वगैराह।' जिसपर बुजुर्ग महिला कहती हैं, 'अच्छा है नहीं खेले नहीं तो और जर्जर हो जाते ये लोग। आवाम बैठी है पैसे देकर बैठी मैच देख रही है लेकिन, इन खिलाड़ियों पर कोई असर नहीं।