'इंडिया से अगर हारे तो सोचना इनका क्या होगा', बुजुर्ग पाकिस्तानी आंटी ने अपनी टीम को कोसा
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली गई टी 20 सीरीज को इंग्लिश टीम ने 4-3 से जीत लिया। अपने घर में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी फैंस काफी निराश हैं और अपनी टीम को जमकर कोस रहे हैं।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली गई 7 मैचों की टी-20 सीरीज इंग्लिश टीम ने 4-3 से जीत ली। इंग्लैंड की टीम ने ये जीत बिना स्टोक्स, बटलर, लिविंगस्टोन, बेयरस्टो के दर्ज की। इंग्लैंड की बी टीम से हारने के बाद पाकिस्तान से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में बुजुर्ग आंटी पाकिस्तान टीम को धुतकारते हुए नजर आ रहे हीं।
आंटी कहती हैं, 'अच्छे लड़कों को खिलाएंगे तो काम होगा। ये जो सामने घूम रहा है क्या नाम है इसका सकलेन मुश्ताक। ये सबसे बेकार आदमी है। सरफराज को नहीं खिलाएंगे शरजील को नहीं खिलाएंगे तो ऐसा ही होगा। ऐसे ही आउट होते रहेंगे। ये क्या खेलेंगे कहीं जाकर मुंह दिखाने के काबिल तो रखते नहीं हैं। अपने मुल्क में कुछ नहीं करते दो दूसरे मुल्क में क्या करते वहां और बेइज्जती कराएंगे।'
Trending
इसके बाद लड़का अपनी मम्मी से कहता है, 'अम्मी या तो आप टीवी बेच दें या तो केबल कटवा दें। इनके मेन बोलर भी नहीं खेले आर्चर वगैराह।' जिसपर बुजुर्ग महिला कहती हैं, 'अच्छा है नहीं खेले नहीं तो और जर्जर हो जाते ये लोग। आवाम बैठी है पैसे देकर बैठी मैच देख रही है लेकिन, इन खिलाड़ियों पर कोई असर नहीं।
आंटी आगे कहती हैं, 'इंडिया से अगर ये हार गए तो सोचना इनका क्या हाल होगा। जैसे इंडिया की हालत होती है हारने पर अगर इनकी हो जाए तो भूल जाएं ये क्रिकेट खेलना। हार-हारकर इन्होंने पागल कर दिया लेकिन, हम भी पागल के बच्चे हैं जो देखते ही रहते हैं इन्हें।'
Jasprit Bumrah Will Not Feature In The T20 World Cup 2022!#Cricket #INDvSA #indiancricket #teamindia #jaspritbumrah pic.twitter.com/0D6sB0Q8U8
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 3, 2022
यह भी पढ़ें: 'मुझे डर लगा रहा है पाकिस्तान की इस टीम को देखकर', रोती सूरत लेकर बोले शोएब अख्तर
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो बार टक्कर हुई थी जिसमें एक मुकाबला भारत ने जीता वहीं दूसरे मुकाबले में पाक टीम ने जीत दर्ज की थी। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को हराया था।