'मुझे डर लगा रहा है पाकिस्तान की इस टीम को देखकर', रोती सूरत लेकर बोले शोएब अख्तर
पाकिस्तान को इंग्लैंड टीम ने उसी के घर में 4-3 से टी-20 सीरीज में शिकस्त दी है। शोएब अख्तर ने टी-20 वर्ल्ड से पहले पाक टीम को देखकर चिंता जताई है।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की टी-20 सीरीज को इंग्लिश टीम ने 4-3 से जीत लिया। टी-20 वर्ल्ड कप नजदीक है ऐसे में अपने घर पर मिली हार पाकिस्तान टीम का मनोबल तोड़ने का काम कर सकती है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन से दुखी नजर आए और उन्होंने इस बात का जिक्र अपने वीडियो में किया।
शोएब अख्तर ने मायूसी से भरकर रोनी सूरत के साथ कहा, 'पाकिस्तान मैंने क्या कहा था आपको पिछले महीने मैंने वीडियो बनाई थी। पाकिस्तान मिडिल ऑर्डर ये ठीक नहीं है। अगर पाकिस्तान के ओपनर परफॉर्म नहीं करेंगे तो पाकिस्तान टीम पूरी तरह से बिखर जाती है। अगर आपको वर्ल्ड कप में जाना है या वर्ल्ड कप जीतना है तो ये तरीका ठीक नहीं है। वर्ल्ड कप में मुझे लग रहा है कि पाकिस्तान कहीं पहले राउंड में ही बाहर ना हो जाए।'
Trending
शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'मुझे डर लग रहा है इस पाकिस्तान टीम को देखकर। मैंने पहले भी कहा था सकेलन और बाकी लोगों को की अपना मिडिल ऑर्डर बैलेंस करो। मुझे लगता है उन लोगों ने मेरी बातों को नहीं सुना। उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान फिर भी कमबैक करे। पाकिस्तान को इस तरह से क्रिकेट खेलता देखकर दुख हो रहा है।'
यह भी पढ़ें: लाहौर में मिलने वाले खाने से दुखी हुए मोईन अली
शोएब अख्तर ने कहा, 'मुझे अच्छा नहीं लगता जब पाकिस्तान हारता है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान हर मैच में परफॉर्म नहीं कर सकते हैं। मैं फिर से कहूंगा कि पाकिस्तान टीम को बदलाव करने की जरूरत है।' बता दें कि पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है।