PAK vs ENG: लाहौर में मिलने वाले खाने से दुखी हुए मोईन अली
मोईन अली ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की थी। लाहौर में मिलने वाले खाने से मोईन अली थोड़ा निराश दिखे और उन्होंने इस बात का जिक्र किया।
PAK vs ENG: पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे मोईन अली ने सात मैचों की टी20 सीरीज के बाद पाकिस्तान के आतिथ्य को धन्यवाद दिया है। 7वें टी-20 मैच के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मोईन अली (Moeen Ali) ने कराची और लाहौर में दिए जाने वाले भोजन के बीच तुलना की है। मोईन अली ने कहा कि जहां तक भोजन का सवाल है, पर्सनली कहूं तो लाहौर से थोड़ा निराश हूं कराची तुलना में बेहतर था।
मोईन अली ने कहा, 'सुरक्षा के लिहाज से सिक्योरिटी बहुत ज्यादा शानदार थी। हमने जो उम्मीद की थी, उससे कहीं अधिक अच्छी। हमारा वास्तव में अच्छी तरह से देखभाल किया गया। खान-पान की बात करें तो लाहौर में मुझे थोड़ी निराशा हुई है। कराची में खाना अच्छा था।'
Trending
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सात T20I दो चरणों में खेले गए थे। पहले चार मैच कराची में खेले गए, लाहौर ने अंतिम तीन मैचों की मेजबानी की। बता दें कि, मोईन अली ने पूरी सीरीज में असाधारण रूप से शानदार कप्तानी की और टी20 विश्व कप 2022 से पहले अपने टीम की ताकत की पहचान करने के लिए टीम में बदलाव करने से पीछे नहीं हटे।
England captain Moeen Ali conducts a press conference following his team's T20I series win #PAKvENG | #UKSePK https://t.co/TG0FoG2837
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 2, 2022
यह भी पढ़ें: 5 बदनाम क्रिकेटर्स, लिस्ट में शामिल है 2 भारतीय खिलाड़ी का नाम
इंग्लैंड की टीम ने बिना बटलर, स्टोक्स, लिविंग्स्टोन, बेयरस्टो के पाकिस्तान को उसी के घर में 4-3 से सीरीज में शिकस्त दी है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं पाकिस्तान के खिलाफ मिली सीरीज जीत से इंग्लेंड टीम का मनोबल काफी बढ़ा होगा।