Advertisement

Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान की फिर होगी भिड़ंत, श्रीलंका में 27 अगस्त से खेला जाएगा एशिया कप

Asia Cup: इस साल एशिया कप श्रीलंका में खेला जाना है, जिसके चलते भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आमने-सामने नज़र आएगी।

Advertisement
Cricket Image for Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान की फिर होगी भिड़ंत, श्रीलंका में 27 अगस्त से खेला जा
Cricket Image for Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान की फिर होगी भिड़ंत, श्रीलंका में 27 अगस्त से खेला जा (Ind Vs Pak Asia Cup 2022 Will Be Host By Sri Lanka In T20 Format in Hindi)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 19, 2022 • 04:32 PM

क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल एशियन क्रिकेट काउंसिल ने हर दो साल बाद खेले जाने वाला एशिया कप टूर्नामेंट की तारीख का ऐलान कर दिया है। इस साल ये खास टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक श्रीलंका की मजे़बानी में खेला जाएगा। ऐसे में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी और भारतीय टीम के पास टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब बराबर करने का मौका होगा, जिसका सभी फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 19, 2022 • 04:32 PM

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से टूर्नामेंट की जानकारी दी है। जिसके अनुसार एशिया कप का आयोजन श्रीलंका की मेज़बानी में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच होगा, वहीं टूर्नामेंट के लिए क्वालिफायर मैच 20 अगस्त से खेले जाएंगे। बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक अन्य टीम हिस्सा लेगी। 

Trending

क्वालिफायर राउंड जीतने वाली टीम एशिया कप में छठी टीम के तौर पर शामिल होगी। क्वालिफायर मुकाबले यूएई, कुवैत, हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर  के बीच खेले जाएंगे। गौरतलब है कि एशिया कप हर दो साल बाद खेला जाता है, लेकिन साल 2020 में यह टूर्नामेंट कोविड के कारण स्थगित करना पड़ा था।

बात करें अगर टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम की तो भारत एशिया कप में सबसे सफल टीम साबित हुई है। भारत ने अब तक यह खिताब 7 बार अपने नाम किया है, वहीं बीते दो बार का विजेता (2016 और 2018) भी भारत ही रहा था। भारत के बाद श्रीलंका की टीम ने पांच बार और पाकिस्तान की टीम ने दो बार खिताब अपने नाम किया है। 

Advertisement

Advertisement