भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड में शानदार प्रदर्शन करने के लिए नेट्स में जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर एक बार फिर से सभी की निगाहें होंगी। मौजूदा समय में रिजवान टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग के बल्लेबाज भी हैं। इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मोहम्मद रिजवान को नेट सेशन के दौरान भारतीय फैन के साथ मजाक करते हुए देखा गया।
मोहम्मद रिजवान को नेट सेशन में बैटिंग का अभ्यास करते हुए देखा गय जहां कुछ भारतीय फैंस भी मौजूद थे। एक फैन ने रिजवान से छक्का मारने का अनुरोध किया। फैन ने कहा, 'रिजवान भाई 1 छक्का दिखा दें भाई। इंडिया से आए हैं स्पेशल आपको देखने के लिए। उसके जवाब में, पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कहा, 'इंडिया में आ गए तो वहां दिखा देंगे।'
मोहम्मद रिजवान की बात सुनकर फैंस हंस पड़ते हैं वहीं इसके बाद फैन रिजवान से कहता है, 'भाई मोदी नहीं आने देगा।' हालांकि, इसके बाद मोहम्मद रिजवान फैन की बातों का जवाब नहीं देते और अपनी बैटिंग पर ही फोकस करने लगते हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में एशिया कप 2023 को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह का कमेंट सुर्खियों में बना हुआ है।
— Professor ngl राजा बाबू (@GaurangBhardwa1) October 22, 2022