Advertisement
Advertisement
Advertisement

'ले लिया तेरा चैलेंज, नहीं आएंगे पाकिस्तान', पाक न्यूज चैनल पर भिड़े हरभजन सिंह...देखें VIDEO

भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर हरभजन सिंह की तू-तू मैं-मैं हो गई है। भज्जी ने एंकर और पूर्व क्रिकेटर को करारा जवाब दिया है।

Advertisement
Cricket Image for Harbhajan Singh Fight With Pakistan Anchor And Tanvir Ahmed
Cricket Image for Harbhajan Singh Fight With Pakistan Anchor And Tanvir Ahmed ( Harbhajan Singh fight)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 23, 2022 • 11:18 AM

Harbhajan Singh fight: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को पाकिस्तानी मीडिया और पूर्व पाक खिलाड़ियों द्वारा जानबूझकर उकसाने की कोशिश की गई जिसपर भज्जी ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है। पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी तनवीर अहमद ने लाइव शो के दौरान हरभजन सिंह को चुनौती देते हुए कहा, 'ये कह रहे हैं कि पाकिस्तान नहीं आएंगे। मेरा इनको चैलेंज हैं कि आईसीसी का कोई इवेंट पाकिस्तान में हो और ये ना आएं तो बताएं।'

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 23, 2022 • 11:18 AM

तनवीर अहमद की बात सुनकर हरभजन सिहं उनको जवाब देते हुए कहते हैं, 'ले लिया भाई तेरा चैलेंज। भारतीय क्रिकेट बिना पाकिस्तान के सरवाइव कर सकता है। इंडियन क्रिकेट को पाकिस्तान की जरूरत नहीं है। हमें पता है कि कैसे क्रिकेट चलानी है। बात का बतंगड़ बना रहे हो आप।'

Trending

हरभजन सिंह कहते हैं, 'रमीज राज़ा का बयान आया था 1 साल पहले की पाकिस्तान क्रिकेट के पास पैसा नहीं हैं उन्हें बीसीसीआई की तरफ देखना पड़ता है। या फिर बीसीसीआई उन्हें मैच दे तब वो कमा पाते हैं। आपको नहीं भारत आना है आपको हमारे साथ नहीं आईसीसी का कोई इवेंट खेलना है तो ये आपकी मर्जी है। अगर हमारे प्लेयर वहां पर जाकर सेफ नहीं हैं तो नहीं भेजेंगे टीम।'

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो भारत-पाक मुकाबले में बन सकते हैं हीरो, कोई नहीं कर रहा इनके बारे में बात

बता दें कि अपकमिंग एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है। बीसीसीआई सचिव जय शाह के बयान जिसमें उन्होंने कहा कि एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू में होगा पाकिस्तान में नहीं तबसे बवाल मचा हुआ है। बहरहाल टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की बात करें तो टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना है।

Advertisement

Advertisement