पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 16वें मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूटा है लेकिन अगर इस मैच को भारत से किसी ने छीना है तो वो मोहम्मद रिज़वान हैं जिन्होंने अपने कप्तान के साथ मिलकर भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी।
पाकिस्तान के मैच जीतते ही मोहम्मद रिज़वान मैदान के चारों और भागते हुए नज़र आए। इस दौरान उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो भारतीय कप्तान विराट कोहली को गले लगते हुए दिख रहे हैं।
फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। टीम इंडिया को हराकर कप्तान विराट कोहली को गले लगाने वाला रिज़वान का अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान के लिए रिज़वान ने 55 गेंदों में 79 रनों की शानदार पारी खेली।
What an Epic Moment ... pic.twitter.com/kFW2oq8cyM
— Taimoor Zaman (@taimoorze) October 24, 2021