IND vs SA: विराट कोहली इतिहास रचने की कगार पर, 9 रन बनाते ही तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
भारत के स्टार बलल्बाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास बुधवार (19 जनवरी) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जाने वाले पहले वनडे इंटरनेशनल में कई खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। बता
भारत के स्टार बलल्बाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास बुधवार (19 जनवरी) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जाने वाले पहले वनडे इंटरनेशनल में कई खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। बता दें कि कोहली ने पिछले 15 मुकाबलों में 43.66 की औसत से 649 रन बनाए हैं, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि पिछले 788 दिन से शतक का सूखा जारी है।
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर
कोहली 9 रन बनाते ही विदेशी सरजमीं पर भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। तेंदुलकर ने अपने पूरे वनडे करियर में भारत से बाहर खेले गए वनडे मैचों में 5065 रन बनाए थे, वहीं कोहली अब तक 5057 रन बना चुकें हैं।
Trending
गांगुली-द्रविड़ से आगे निकलने का मौका
27 रन बनाते ही विराट कोहली (1287 रन) साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे पहुंच जाएंगे। इस लिस्ट में वह राहुल द्रविड़ (1309 रन) और सौरव गांगुली (1313 रन) को पछाड़ेंगे। 2001 रन के साथ इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं, उनके बाद रिकी पोंटिंग(1879 रन), कुमार संगाकारा (1789 रन), स्टीव वॉ (1581 रन) और शिव नारायण (1559 रन) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का नाम है।
सबसे तेज 1000 रन
कोहली ने साउथ अफ्रीका में खेली गई 15 वनडे पारियों में 877 रन बनाए हैं। अगर वह पहले मैच में 123 रन बना लेते हैं तो साउथ अफ्रीका में सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह कीर्तिमान साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के नाम है, जिन्होंने अपने सरजमीं पर 1000 रन 18 पारियों में बनाए थे।
कर सकते हैं पोंटिंग की बराबरी
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
एक शतक जड़ते ही कोहली के 71 इंटरनेशनल शतक हो जाएंगे और सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने के मामले में वह रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। बता दें कि नवंबर 2019 के बाद से कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है।