VIDEO अश्विन की रहस्यमी गेंद पर बोल्ड हुए डिकॉक, पिच पर खड़े रहकर खिलाड़ियों से पूछने लगे, बोल्ड हुए (Twitter)
12 अक्टूबर। पुणे टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक साउथ अफ्रीका के 6 विकेट 136 रन पर गिर गए हैं। डुप्लेसी 31 रन और मुथुस्वामी 6 रन बनाकर नाबाद हैं। लंच से पहले डिकॉक आउट हुए जिन्होंने शानदार 52 रनों की पारी खेली।
डिकॉक अर्धशतक जमाने के बाद अश्विन की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए। डिकॉक के रूप में साउथ अफ्रीका को छठा झटका लगा। डिकॉक और फाफ डु प्लेसी के बीच छठे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई।
डिकॉक जिस अंदाज में बोल्ड आउट हुए उन्हें कुछ देर के लिए पता ही नहीं चला कि वो बोल्ड हो गए हैं। डिकॉक कुछ देर कर पिच पर खड़े रहकर खिलाड़ियों से पूछने भी लगे कि क्या वो सच में बोल्ड आउट हो गए हैं। डिकॉक ने अपनी 52 रनों की पारी में 76 गेंद का सामना किया जिसमें 8 चौके और 1 छक्का जमाने में सफल रहे।