VIDEO अश्विन की रहस्यमयी गेंद पर बोल्ड हुए डिकॉक, पिच पर खड़े रहकर खिलाड़ियों से पूछने लगे, बोल्ड हुए या नहीं ?
12 अक्टूबर। पुणे टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक साउथ अफ्रीका के 6 विकेट 136 रन पर गिर गए हैं। डुप्लेसी 31 रन और मुथुस्वामी 6 रन बनाकर नाबाद हैं। लंच से पहले डिकॉक आउट हुए जिन्होंने शानदार 52 रनों की
12 अक्टूबर। पुणे टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक साउथ अफ्रीका के 6 विकेट 136 रन पर गिर गए हैं। डुप्लेसी 31 रन और मुथुस्वामी 6 रन बनाकर नाबाद हैं। लंच से पहले डिकॉक आउट हुए जिन्होंने शानदार 52 रनों की पारी खेली।
डिकॉक अर्धशतक जमाने के बाद अश्विन की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए। डिकॉक के रूप में साउथ अफ्रीका को छठा झटका लगा। डिकॉक और फाफ डु प्लेसी के बीच छठे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई।
Trending
डिकॉक जिस अंदाज में बोल्ड आउट हुए उन्हें कुछ देर के लिए पता ही नहीं चला कि वो बोल्ड हो गए हैं। डिकॉक कुछ देर कर पिच पर खड़े रहकर खिलाड़ियों से पूछने भी लगे कि क्या वो सच में बोल्ड आउट हो गए हैं। डिकॉक ने अपनी 52 रनों की पारी में 76 गेंद का सामना किया जिसमें 8 चौके और 1 छक्का जमाने में सफल रहे।
भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। आपको बता दें कि उमेश यादव ने 3 विकेट, 2 विकेट मोहम्मद शमी और 1 विकेट अश्विन के खाते में आए हैं।
देखिए वीडियो-
IND vs SA 2019, 2nd Test, Day 3: Quinton de Kock Wicket https://t.co/dXCwVcJOBY #BCCI
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) October 12, 2019