IND vs SA: दर्द से करहाते नज़र आए मोहम्मद सिराज, ऐसे बढ़ गई टीम इंडिया की मुश्किले, देखे VIDEO
IND vs SA 2021-22: सीरीज के दूसरे टेस्ट में कप्तान विराट (Virat kohli)चोट की वजह से शामिल नहीं हो सके थे, जिस वजह से टीम को केएल राहुल(KL Rahul) लीड कर रहे हैं। जिसके बाद अब दूसरे मैच के पहले
IND vs SA 2021-22: भारत साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। अब तक इस सीरीज में सिर्फ एक ही मैच पूरा हुआ है, लेकिन भारतीय टीम को चोटों की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
सीरीज के दूसरे टेस्ट में कप्तान विराट (Virat kohli)चोट की वजह से शामिल नहीं हो सके थे, जिस वजह से टीम को केएल राहुल(KL Rahul) लीड कर रहे हैं। जिसके बाद अब दूसरे मैच के पहले दिन टीम के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज भी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण दर्द से करहाते नज़र आए, जिस वज़ह से उन्हें ना चाहते हुए भी ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा।
Trending
Ouch #INDvSA #Siraj pic.twitter.com/ONFG8S5jGg
— Benaam Baadshah (@BenaamBaadshah4) January 3, 2022
दरअसल दिन के अंतिम पलों में सिराज अपना चौथा ओवर करने आए, ओवर की लास्ट बॉल पर वो बॉल लेकर दौड़े लेकिन उसे डिलिवर नहीं कर पाए और मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दर्द से करहाने लगे। सिराज को परेशानी में देखते हुए ग्राउंड पर फिजियो को बुलाया गया, जिसके बाद सिराज को फिजियो के साथ ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा।
बता दें कि साउथ अफ्रीका सीरीज में रोहित शर्मा भी फिटनेस के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे, वहीं पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली को भी पीठ की परेशानियों का सामना करना पड़ा और अब हैमस्ट्रिंग इंजरी के बाद मोहम्मद सिराज का भी टेस्ट मैच खेलना काफी मुश्किल नज़र आ रहा है, हालांकि सिराज की इंजरी पर बीसीसीआई ने अब तक कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। हालांकि दूसरे टेस्ट में टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही है। दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के कारण टीम पहली इनिंग में सिर्फ 202 रन ही बना सकी। दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की टीम एक विकेट गंवाकर 35 रन बना चुकी है।