IND vs SA 2021-22: भारत साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। इस मैच में अब तक शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान 61 रन खर्चते हुए 7 विकेट चटकाए। अपने इस प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अफ्रीकी टीम के 6 फीट 8 इंच लंबे गेंदबाज मार्को जेनसन (Marco Jansen) को उन्हीं की कड़वी दवाई का स्वाद चखाया है।
दरअसल साउथ अफ्रीका की बैटिंग के दौरान भारतीय टीम के लिए 71वां ओवर शार्दुल ठाकुर लेकर आए थे। उस समय साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जेनसन बल्लेबाजी कर रहे थे। इस ओवर की पांचवीं बॉल शार्दुल ने बैक ऑफ लेथ फेंकी, जिसकी उछाल को मार्को जेनसन समझ नहीं पाए और वो बॉल सीधा उनकी चेस्ट पर लगी। बॉल चेस्ट पर लगने के तुरंत बाद जेनसन पिच से पीछे की तरफ हट गए और मैदान पर तुरंत फिजियो को बुलाया गया।
Pinged him. #LordShardul #INDvSA pic.twitter.com/5B7TTLb60h
— Benaam Baadshah (@BenaamBaadshah4) January 4, 2022
बता दें कि इस पूरी सीरीज में अब तक मार्को जेनसन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है। इस युवा गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। जेनसन ने सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम के पांच खिलाड़ियों का शिकार किया था, वहीं दूसरे मैच की पहली इनिंग में भी वो 4 भारतीय बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं।