Advertisement

IND vs SL: गुस्सा पीकर रह गए हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह ने झुकवाया सिर,देखें वीडियो

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के कप्तान हार्दिका पांड्या का सिर झुकवा दिया। अर्शदीप सिंह बार-बार नो बॉल डाल रहे थे।

Advertisement
Cricket Image for Ind Vs Sl Hardik Pandya Reaction As Arshdeep Singh No Ball
Cricket Image for Ind Vs Sl Hardik Pandya Reaction As Arshdeep Singh No Ball (Hardik Pandya (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jan 06, 2023 • 11:31 AM

Arshdeep Singh vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में अर्शदीप सिंह का दिन काफी बुरा रहा है। अर्शदीप सिंह ने 2 ओवर में 18.50 की ECO से गेंदबाजी करते हुए 37 रन लुटा दिए। इस दौरान गौर करने वाली बात ये थी अर्शदीप सिंह ने 5 नो बॉल फेंकी जिसपर टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या का पारा हाई हो गया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
January 06, 2023 • 11:31 AM

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने अर्शदीप सिंह की डिलीवरी को लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर खेल दिया सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लाइन पर क्लीन कैच लिया। बाद में यह पुष्टि हुई कि अर्शदीप ने ओवरस्टेप किया था जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने झल्लाकर अपना सिर पकड़ लिया। इतना ही नहीं मैच के बाद भी हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप सिंह को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया।

Trending

हार्दिक पंड्या ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, 'अर्शदीप सिंह ने पहले भी कई बार नो-बॉल फेंकी हैं। यह किसी पर आरोप लगाने वाली बात नहीं है, मगर नो-बॉल फेंकना क्राइम है।' वहीं अगर दूसरे टी20 मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका ने 20 ओवर में 206 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: सवाल- हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दो? जवाब- वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हो गए तो

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने 22 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की पारी खेली। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और 57 रनों पर टीम ने अपने 5 विकेट खो दिए। बाद में अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव के काउंटर अटैक के दमपर टीम इंडिया 190 रन बनाने में कामयाब रही। टीम इंडिया इस मुकाबले को 16 रनों से हार गई। तीसरा टी20 शनिवार को खेला जाएगा फिलहाल 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है।

Advertisement

Advertisement