श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत ने चौकों-छक्कों की ऐसी बारिश की जिसने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। हालांकि, पंत 96 रन बनाकर आउट हो गए और उनके शतक से चूकते ही पूरे स्टेडियम में मातम पसर गया।
पंत श्रीलंकाई स्पिनर्स पर कहर बनकर टूट रहे थे और ऐसा लग रहा था कि एक उनके बल्ले से एक और शतक निकलने वाला है। लेकिन जब वो 96 पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे तभी सुरंगा लकमल की गेंद उनके बल्ले को मिस करती हुई ऑफ स्टंप की गिल्ली को उड़ा ले गई। पंत बोल्ड हो गए थे लेकिन उन्हें यकीन नहीं हुआ कि वो शतक से चूक गए हैं।
आउट होने के बाद पंत क्रीज़ पर ही निराशा दिखाते हुए बैठ गए और उनके हाव-भाव ये दिखा रहे थे कि उनका शतक से चूकना उनका दिल तोड़ गया है। पंत को आउट होता देख पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया और एक पल के लिए किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि पंत आउट हो गए हैं।
Feel the pain. Chin up champ @RishabhPant17 , what a player, what an innings...#INDvSL #RishabhPant #ViratKohli #ViratKohli100thTest https://t.co/mDorGbDB1l pic.twitter.com/IbIkOU3cj8
— Mihir Dhawan (@imMdhawan) March 4, 2022