IND vs SL 1st Test: भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज़ों की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखने को मिली, जिसे देखकर सभी फैंस का काफी मनोरंजन हुआ। लेकिन अब रोहित शर्मा का एक मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे फैंस लगातार ही शेयर कर रहे हैं।
मोहाली टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर फुल टाइम कप्तान के रूप में मैदान पर उतरे हैं। इस मैच की पहली इनिंग में रोहित ने 29 रनों की पारी भी खेली, जिसके बाद वो अपने पसंदीदा पुल शॉट पर लहिरू कुमारा के ओवर में कैच आउट हो गए। आउट होने के बाद रोहित को ड्रेसिंग रूम में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस की नकल करते हुए देखा गया। जिस वज़ह से अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रोहित का ये मज़ेदार वीडियो भारतीय पारी के 43वें ओवर का है। मैदान पर विराट और हनुमा विहारी की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। ओवर की पहली ही बॉल के बाद कैमरामैन ने ड्रेसिंग रूम की तरफ अपना कैमरा घुमाया, जहां कप्तान रोहित हाथों में बल्ला लिया साउथ अफ्रीकी दिग्गज़ फाफ डु प्लेसिस के बैटिंग स्टाइल की नकल करते नज़र आए और कैमरे में कैद हो गए। हिटमैन का ये वीडियो फैंस के सामने आने के बाद देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अब फैंस भी रोहित के इस मस्ती भरे अंदाज़ को काफी पसंद कर रहे हैं।
— crictalk (@crictalk7) March 4, 2022