भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी कर रही है लेकिन इस मैच के दौरान एक हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला। ये घटना उस समय हुई जब सूर्यकुमार यादव और मनीष पांडे बल्लेबाज़ी कर रहे थे।
भारतीय पारी का 23वां ओवर श्रीलंकाई स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा डाल रहे थे और इस ओवर की पहली ही गेंद सूर्यकुमार यादव के पैड पर जा लगी और अंपायर कुमार धर्मसेना ने यादव को आउट करार दे दिया। अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने रिव्यू लेने का फैसला किया जिसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ।
दरअसल, थर्ड अंपायर रविंद्रा विमलासिरी ने ये फैसला लेने में काफी देर लगा दी और वो काफी दुविधा में नजर आए। काफी देर तक मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी और ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ी अंपायर के फैसले का इंतज़ार करते हुए दिखे और जब कुछ मिनटों के बाद अंपायर ने बॉल ट्रैकिंग में पाया कि सूर्यकुमार यादव का है, तो उन्होंने कुमार धर्मसेना को उनका फैसला बदलने के लिए कहा।
This happened pic.twitter.com/xsUp31eCfL
— (@shub_sports) July 23, 2021