Cricket Image for IND-W vs PAK-W, T20 WC Dream 11 Team: हरमनप्रीत कौर या बिस्माह मारूफ, किसे बनाएं क (IND-W vs PAK-W)
IND-W vs PAK-W, T20 World Cup Dream 11 Team
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मैच का सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह मुकाबला न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीम वॉर्म-अप मैचों में एक जीत और एक हार के बाद आपस में भिड़ेंगी।
इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम की स्टार बल्लेबाज़ और उपकप्तान स्मृति मंधाना उंगली पर लगी चोट के कारण भारतीय टीम के पहले मैच से बाहर हो गई है। अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 13 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 10 भारत ने जीते हैं, वहीं 3 मैचों में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है।
