Advertisement

3rd Test: य़शस्वी जायसवाल-शुभमन गिल के दम पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत, बढ़त हुई 322 रन

य़शस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन के अंत तक 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं।

Advertisement
3rd Test: य़शस्वी जायसवाल-शुभमन गिल के दम पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत, बढ़त हुई 322 रन
3rd Test: य़शस्वी जायसवाल-शुभमन गिल के दम पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत, बढ़त हुई 322 रन (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 17, 2024 • 05:49 PM

य़शस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन के अंत तक 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 322 रन की हो गई है। दिन के अंत पर शुभमन गिल और कुलदीप यादव पवेलियन लौटे।.

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 17, 2024 • 05:49 PM

दूसरी पारी में भारतीय टीम को 30 रन के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद जाय़सवाल ने गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। जायसवाल ने सीरीज में अपना दूसरा शतक जड़ते हुए 133 गेंदों में 104 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जड़े। जायसवाल रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। वहीं गिल ने 120 गेंदों में 65  रन बनाकर नाबाद रहे। रजत पाटीदार दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

Trending

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट और टॉम हार्टली ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले तीसरे दिन इंग्लैंड 319 रनों पर ही ऑलआउट होई, जिसके चलते भारतीय टीम को 126 रन की बढ़त मिली। बेन डकैट इंग्लैंड के लिए टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 151 गेंदों में 153 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 23 चौके और 2 छक्के जड़े।

Also Read: Live Score

भारत के लिए पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट, जसप्रीत बुमराह औऱ रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (131) और रविंद्र जडेजा (112) के शानदार शतकों के दम पर 445 रन बनाए थे।
 

Advertisement

Advertisement