Advertisement

3rd Test: कोहली-गिल और यशस्वी हुए फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में टीम इंडिया की खराब शुरूआत

India vs Australia 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम की शुरूआत बहुत खराब हुई है। तीसरे दिन लंच के समय

Advertisement
3rd Test: कोहली-गिल और यशस्वी हुए फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में टीम इंडिया की खराब शुरूआत
3rd Test: कोहली-गिल और यशस्वी हुए फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में टीम इंडिया की खराब शुरूआत (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 16, 2024 • 08:12 AM

India vs Australia 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम की शुरूआत बहुत खराब हुई है। तीसरे दिन लंच के समय तक भारत ने 22 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गवा दिए। पहले सत्र के अंत पर केएल राहुल 13 रन बनाकर नाबाद रहे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 16, 2024 • 08:12 AM

भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (4), शुभमन गिल (1) और विराट कोहली (3) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट और जोश हेजलवुड ने 1 विकेट लिया। 

Trending

इससे पहले तीसरे दिन पहली पारी में 445 रनों पर ऑलआउट हो गई। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन से आगे खेलने उतरी थी। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए ट्रैविस हेड ने सीरीज का लगातार दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने 160 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 151 रन की पारी खेली। वहीं स्टीव स्मिथ ने भी फॉर्म में वापसी की और 535 दिन बाद अपना पहला शतक लगाया। स्मिथ ने 190 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 12 चौके जड़े।

इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 88 गेंदों में 7 चौकों औऱ 2 छक्कों की बदौलत 70 रन की तूफानी पारी खेली। 

भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 76 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें बारिश के चलते इस टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल ही हुआ था।  

Advertisement

Advertisement