3rd Test: कोहली-गिल और यशस्वी हुए फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में टीम इंडिया की खराब शुरूआत (Image Source: Twitter)
India vs Australia 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम की शुरूआत बहुत खराब हुई है। तीसरे दिन लंच के समय तक भारत ने 22 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गवा दिए। पहले सत्र के अंत पर केएल राहुल 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (4), शुभमन गिल (1) और विराट कोहली (3) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट और जोश हेजलवुड ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले तीसरे दिन पहली पारी में 445 रनों पर ऑलआउट हो गई। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन से आगे खेलने उतरी थी।