Advertisement

4th Test: नीतीश रेड्डी-वॉशिंगटन सुंदर के दम पर टीम इंडिया का पलटवार, तीसरे दिन तक स्कोर 9 विकेट पर 358 रन

India vs Australia 4th Test Day 3 Highlights: नीतीश कुमार रेड्डी(Nitish Kumar Reddy) औऱ वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट...

Advertisement
4th Test: नीतीश रेड्डी-वॉशिंगटन सुंदर के दम पर टीम इंडिया का पलटवार, तीसरे दिन तक स्कोर 9 विकेट पर 3
4th Test: नीतीश रेड्डी-वॉशिंगटन सुंदर के दम पर टीम इंडिया का पलटवार, तीसरे दिन तक स्कोर 9 विकेट पर 3 (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 28, 2024 • 12:53 PM

India vs Australia 4th Test Day 3 Highlights: नीतीश कुमार रेड्डी(Nitish Kumar Reddy) औऱ वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी भी पहली पारी में 116 रन पीछे है। खराब रोशनी और बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल तय समय से पहले खत्म हो गया। जिसके चलते चौथे दिन खेल आंधे घंटे पहले यानी भारतीय समय के अनुसार सुबह 4.30 बजे से होगा।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 28, 2024 • 12:53 PM

तीसरे दिन नीतीश 105 रन औऱ मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि तीसरे दिन भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन से आगे खेलने उतरी थी।  लेकिन शुरूआत खास नहीं रही और ऋषभ पंत (28) औऱ रविंद्र जडेजा (17) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए।

Trending

रेड्डी और सुंदर ने मिलकर पारी को संभाला और आठवें विकेट के लिए 127 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। रेड्डी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला शतक जड़ा और  176 गेंदों में 10 चौकों और 1 छ्क्के की मदद से 105 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं सुंदर ने 162 गेंदों में 1 चौके की मदद से 50 रन की पारी खेली।  

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में अभी तक स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट औऱ पैट कमिंस ने 3-3 विकेट और नाथन लियोन ने 2 विकेट लिए हैं। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने 197 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 140 रन की पारी खेली। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 145 गेंदों में 72 रन. सैम कोनस्टास ने 65 गेंदों में 60 रन और उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंदों में 57 रन की पारी खेली।वहीं निचले क्रम में कप्तान पैट कमिंस ने 63 गेंदों में ताबड़तोड़ 49 रन बनाए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट, आकाशदीप ने 2 विकेट औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया।

Advertisement

Advertisement