Advertisement

5th Test: टीम इंडिया ने दूसरे दिन मचाया धमाल, टॉप 5 बल्लेबाजों के दम पर इंग्लैंड पर बनाई 255 रनों की बढ़त

India vs England 5th Test Day 2: भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 08, 2024 • 17:01 PM
5th Test: टीम इंडिया ने दूसरे दिन मचाया धमाल, टॉप 5 बल्लेबाजों के दम पर इंग्लैंड पर बनाई 255 रनों की
5th Test: टीम इंडिया ने दूसरे दिन मचाया धमाल, टॉप 5 बल्लेबाजों के दम पर इंग्लैंड पर बनाई 255 रनों की (Image Source: Google)
Advertisement

दूसरे दिन 1 विकेट के नुकसान पर 135 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गवाया। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में दूसरे शतक जड़े। रोहित ने 162 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 103 रन की पारी खेली। गिल ने 150 गेंदों में 110 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के जड़े।

इसके अलावा डेब्यू मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल ने 103 गेंदों में 65 रन और सरफराज खान ने सीरीज में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए 60 गेंदों में 56 रन बनाए। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ 57 रन बनाए थे। बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ है जब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में भारत के टॉप 5 बल्लेबाजों ने पचास प्लस स्कोर बनाया है। 

Trending


तीसरा सत्र भारत के लिए खराब रहा सरफराज औऱ देवदत्त के बाद रविंद्र जडेजा (15), ध्रुव जुरेल (15) और रविचंद्रन अश्विन (0) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए।

पहली पारी में इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 4 विकेट, टॉम हार्टली ने 2 विकेट, कप्तान बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन ने 1-1 विकेट हासिल किया है। 
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम पहली पारी में 218 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 79 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।

भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 5 विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया था। 

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

Also Read: Live Score

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
 



Cricket Scorecard

Advertisement