India vs Australia 5th Test Day 1: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (3 जनवरी) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच में पहले दिन लंच के समय तक 3 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। पहले सत्र के अंत पर विराट कोहली 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 17 रन के कुल स्कोर पर दोनों ओपनर वापस पवेलियन लौट गए। दोबारा ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालने उतरे राहुल ने 14 गेंदों में 4 रन बनाए और खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गवा बैठे। वहीं सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल ने 26 गेंदों में 10 बनाए, जिसमें एक चौका जड़ा।
इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी को थोड़ा संभाला और तीसरे विकेट के लिए40 रन जोड़े। लंच से ठीक पहले शुभमन गिल के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा। उन्होंने 64 गेंदों में दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए।
Shubman Gill Departs Right at the stroke of Lunch!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 3, 2025
Live #AUSvIND Score @ https://t.co/TEJamAmiW2 pic.twitter.com/qsGbb2WWtv