Advertisement
Advertisement
Advertisement

1st Test: टीम इंडिया ने दूसरे दिन हासिल की 308 रन की बढ़त, रोहित-कोहली दूसरी पारी में भी सस्ते में आउट

India v Bangladesh 1st Test Day 2 Match Report: भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक

Advertisement
1st Test: टीम इंडिया ने दूसरे दिन हासिल की 308 रन की बढ़त, रोहित-कोहली दूसरी पारी में भी सस्ते में आ
1st Test: टीम इंडिया ने दूसरे दिन हासिल की 308 रन की बढ़त, रोहित-कोहली दूसरी पारी में भी सस्ते में आ (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 20, 2024 • 05:15 PM

India v Bangladesh 1st Test Day 2 Match Report: भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम की कुल बढ़त 308 रनों की हो गई है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 20, 2024 • 05:15 PM

दिन का खेल खत्म होने पर शुभमन गिल 33 रन और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर नाबाद रहे। फॉलोऑन ना देकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (5), यशस्वी जायसवाल (10) और विराट कोहली (17) का विकेट सस्ते में गंवा दिया। 

Trending

बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी मे अभी तक नाहिद राणा, तस्कीन अहमद और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिया। 

इससे पहले भारतीय टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पहली पारी में बांग्लादेश को 47.1 ओवर में 149 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पहली पारी में 227 रन की विशाल बढ़त हासिल की है। 

बांग्लादेश ने पहली पारी में अपने 5 विकेट सिर्फ 40 रन के कुल स्कोर पर ही गवा दिए थे। जिसके बाद शाकिब अल हसन और लिटन दास के बीच छठे विकेट के लिए 51 रनो की साझेदारी देखने को मिली। शाकिब ने 64 गेंदों में 32 रन, और लिटन ने 42 गेंदों में 22 रन बनाए। इसके अलावा मेहदी हसन मिराज ने 52 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए। 

भारत के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट, आकाशदीप,मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट हासिल किए। 

गौरतलब है कि भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पहली पारी 376 रन बनाए। जिसमे रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 113 रन की पारी खेली। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 86 रन औऱ यशस्वी जायसवाल ने 56 रन की पारी खेली। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में हसन महमूद ने 5 विकेट,तस्कीन अहमद ने 3 विकेट, नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट हासिल किए। 

Advertisement

Advertisement