1st Test: टीम इंडिया ने दूसरे दिन हासिल की 308 रन की बढ़त, रोहित-कोहली दूसरी पारी में भी सस्ते में आ (Image Source: BCCI)
India v Bangladesh 1st Test Day 2 Match Report: भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम की कुल बढ़त 308 रनों की हो गई है।
दिन का खेल खत्म होने पर शुभमन गिल 33 रन और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर नाबाद रहे। फॉलोऑन ना देकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (5), यशस्वी जायसवाल (10) और विराट कोहली (17) का विकेट सस्ते में गंवा दिया।
बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी मे अभी तक नाहिद राणा, तस्कीन अहमद और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिया।