India 91-3 at lunch on day 1 in first test vs South Africa (Image Source: Google)
India vs South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं। पहले सत्र का खेल खत्म होने पर विराट कोहली 33 रन और श्रेयस अय्यर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। \
भारतीय टीम की शुरूआत कराब रही औऱ कप्तान रोहित शर्मा (5) के रूप में 13 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद 24 रन तक पहुंचते-पहुंचते यशस्वी जायसवाल (17) औऱ शुभमन गिल (2) भी आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद कोहली औऱ अय्यर ने मिलकर पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।