india a vs australia a (© IANS)
बेंगलुरु, 23 अगस्त (CRICKETNMORR)| तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (68/4) और अंबाती रायुडू (नाबाद 62) के शानदार अर्धशतक की बदौलत इंडिया-ए ने चतुष्कोणीय सीरीज के एक मैच में गुरुवार को आस्ट्रेलिया-ए को पांच विकेट से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
आस्ट्रेलिया-ए ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.4 ओवर में 151 रन का स्कोर बनाया, जिसे इंडिया-ए ने 69 गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
रायुडू ने 107 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया। क्ऱुणाल पांड्या ने 66 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 49 रन बनाए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 15 और नीतीश राणा ने नाबाद 11 रन बनाए।