Advertisement

इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए को दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से रौंदा, कुलदीप यादव बने जीत के हीरो

बेंगलुरु, 11 सितम्बर (CRICKETNMORE)| इंडिया-ए ने यहां केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के चौथे और आखिरी दिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया-ए को छह विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 ड्रॉ करा ली। इंडिया-ए को आखिरी

Advertisement
इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए
इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 11, 2018 • 07:14 PM

बेंगलुरु, 11 सितम्बर (CRICKETNMORE)| इंडिया-ए ने यहां केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के चौथे और आखिरी दिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया-ए को छह विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 ड्रॉ करा ली। इंडिया-ए को आखिरी दिन मैच जीतने के लिए 55 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने 6.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। देखें मैच का पूरा  स्कोरकार्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 11, 2018 • 07:14 PM

मेबजान टीम के लिए अंकित बावने ने 18 गेंदों पर तीन चौके की सहायता से नाबाद 28 रन बनाए। इसके अलावा पहली पारी में शतक बनाने वाले श्रीकर भरत ने 12 रन का योगदान दिया।

Trending

ऑस्ट्रेलिया- ए की ओर से माइकल नेसर और क्रिस ट्रिमैन ने दो-दो विकेट लिए। 

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 346 रन बनाए थे। जवाब में इंडिया-ए ने पहली पारी में 505 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ए दूसरी पारी में 213 रन बनाए और उसे कुल 54 रन की बढ़त हासिल हुई। लक्ष्य को इंडिया ए ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए दूसरी पारी में पीटर हैंड्सकोंब ने 153 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 56, ट्रेविस हैड ने 47, कप्तान मिशेल मार्श ने 36 और मैट रेनशॉ ने 19 रन बनाए। 

इंडिया-ए की ओर से कुलदीप यादव और कृष्णप्पा गौतम ने तीन-तीन तथा दीपक चहर और शहबाज नदीम ने दो-दो विकेट लिए।
 

Advertisement

Advertisement