Khaleel Ahmed (IANS)
लिंकन, 17 जनवरी | बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने न्यूजीलैंड दौरे का शानदार आगाज किया है और पहले वनडे में 92 रनों से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया-ए ने 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड इलेवन 41.1 ओवरों में 187 रनों पर ढेर हो गई।
न्यूजीलैंड इलेवन ने शुरुआत अच्छी की थी। जैकब भुला (50) और जैक बॉयले(42) ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। विजय शंकर ने बोयले को आउट कर इंडिया-ए को पहली सफलता दिलाई। यहां से किवी टीम संभल नहीं सकी।
निचले क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज डैरन क्लीवर ने संघर्ष करते हुए 33 रन बनाए लेकिन वो टीम को लक्ष्य के आस-पास भी नहीं ले जा पाए।