India A vs South Africa A: कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शानदार पारी और तनुष कोटियन (Tanush Kotian) की गेंदबाजी के दम पर इंडिया ए ने बेंगलुरु में खेले गए पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ए को 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंडिया ए ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए टीम की शुरूआत खराब रही थी और 32 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद ऋषभ ने बाकी खिलाडियों के साथ मिलकर पारी को संभाला। पंत टॉप स्कोरर रहे और उन्होंने 113 गेंदों में 90 रन की पारी खेली, जिसमे 11 चौके और 4 छक्के जड़े। बता दें कि यह चोट से लौटने के बाद पंत का पहला मुकाबला था।
215 रन के कुल स्कोर तक आते-आते इंडिया के 7 विकेट गिर गए थे। फिर अंशुल कंबोज ने नाबाद 37 रन और मानव सुथार ने नाबाद 20 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई। इसके लावा आयुष बदोनी ने 34 रन और रजत पाटीदार ने 28 रन का योगदान दिया