8 सितंबर, ब्रिसबेन (CRICKETNMORE)। एलन बॉर्डर मैदान पर गुलाबी गेंद से खेले जा रहे 4 दिवसीय डे-नाइट अनऔपचारिक टेस्ट मैच में भारत-ए टीम की पहली पारी कुल 230 रन पर सिमट गई। भारत-ए के कप्तान नमन ओझा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। धोनी और कोहली में कौन है बेस्ट कप्तान, केएल राहुल ने बताई अपनी पसंद
रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
जिसके बाद सलामी बल्लेबाज़ फ़ैज़ फ़ज़ल (48 )और अखिल हेरवाडकर (34) ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। डैनियल वॉरल ने अखिल के तौर पर भारत-ए को पहला झटका दिया। इसके बाद मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने पारी को संभाला। शानदार फ़ॉर्म से गुजर रहे मनीष ने 77 रन की पारी खेलकर भारत के स्कोर को आगे बढाया। हालांकि श्रेयस ज्यादा देर तक उनका साथ नहीं दे पाए और 19 रन बनाकर 118 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच टला, क्रिकेट प्रेमी नाराज