Advertisement

गुलाबी गेंद के आगे फेल हुए भारत-ए के बल्लेबाज

8 सितंबर, ब्रिसबेन (CRICKETNMORE)। एलन बॉर्डर मैदान पर गुलाबी गेंद से खेले जा रहे 4 दिवसीय डे-नाइट अनऔपचारिक टेस्ट मैच में भारत-ए टीम की पहली पारी कुल 230 रन पर सिमट गई। भारत-ए के कप्तान नमन ओझा ने टॉस जीतकर

Advertisement
गुलाबी गेंद के आगे फेल हुए भारत-ए के बल्लेबाज
गुलाबी गेंद के आगे फेल हुए भारत-ए के बल्लेबाज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 08, 2016 • 07:28 PM

8 सितंबर, ब्रिसबेन (CRICKETNMORE)। एलन बॉर्डर मैदान पर गुलाबी गेंद से खेले जा रहे 4 दिवसीय डे-नाइट अनऔपचारिक टेस्ट मैच में भारत-ए टीम की पहली पारी कुल 230 रन पर सिमट गई। भारत-ए के कप्तान नमन ओझा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया।  धोनी और कोहली में कौन है बेस्ट कप्तान, केएल राहुल ने बताई अपनी पसंद

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 08, 2016 • 07:28 PM

रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

Trending

जिसके बाद सलामी बल्लेबाज़ फ़ैज़ फ़ज़ल (48 )और अखिल हेरवाडकर (34) ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। डैनियल वॉरल ने अखिल के तौर पर भारत-ए को पहला झटका दिया। इसके बाद मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने पारी को संभाला। शानदार फ़ॉर्म से गुजर रहे मनीष ने 77 रन की पारी खेलकर भारत के स्कोर को आगे बढाया। हालांकि श्रेयस ज्यादा देर तक उनका साथ नहीं दे पाए और 19 रन बनाकर 118 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए।  भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच टला, क्रिकेट प्रेमी नाराज

इसके बाद लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन (4/78) और डेविड मूडी (3/26) के सामने भारतीय पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई। भारत-ए की पूरी टीम 81.3 ओवर में 230 रनों पर ढेर हो गई। कप्तान नमन ओझा ने निराश करते हुए केवल 2 रन बनाए और हार्दिक पांड्या खाता भी नहीं खोल पाए। OMG: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी 2016 में हो गए मालामाल, जानें अपने फेवरेट क्रिकेटर की कमाई

ऑस्ट्रेलिया-ए की ओर से स्वेपसन को चार, मूडी को तीन, जबकि चैड सेयर्स को दो और वॉरल को एक विकेट मिला। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए की टीम पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया-ए ने 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 25 रन बना लिए हैं। जो बर्न्स (12*) और कैमरन बैनक्रॉफ़्ट (10*) क्रीज़ पर जमे हुए हैं। अगर भारत को मैच में वापसी करनी हो तो भारतीय गेंदबाजों को दूसरे दिन बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

Advertisement

TAGS
Advertisement