21 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया में जारी चतुष्कोणीय में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड को 86 रनों से मात दे दी। इस सीरीज में खेले 3 मैचों में भारत की यह दूसरी जीत है। दुनिया का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज खेलेगा इस बड़े लीग में
भारत के कप्तान मनीष पांडे का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ और करुण नायर औऱ संजू सैमसन के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 304 बनाए। करूण ने 85 गेदों में 7 चौके की मदद से 72 रन बनाए जबकि संजू ने 42 गेंदों में तीन चौकों और छक्कों की बदौलत 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। धोनी ने खोला श्रीसंत के बारे में ये सनसनीखेज राज जिसे जानकर आपको लगेगा झटका
इसके अलावा श्रेयस अय्यर औऱ केदार जादव ने भी 45-45 रन का योगदान दिया। रन बनाए। नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड की टीम में शामिल भारतीय मूल के 18 साल के गेंदबाज अर्जुन नायर 10 ओवर में 36 रन देकर करूण नायर का विकेट लिया। उसेन बोल्ट से भी तेज हैं धोनी, जानिए धोनी ने कैसे तोड़ा बोल्ट का रिकॉर्ड