Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत ए टीम ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया की इस टीम को हराया

21 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया में जारी चतुष्कोणीय में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड को 86 रनों से मात दे दी। इस सीरीज में खेले 3 मैचों में भारत की यह

Advertisement
भारत ए टीम ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया की इस टीम को हराया
भारत ए टीम ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया की इस टीम को हराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 21, 2016 • 09:45 PM

21 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया में जारी चतुष्कोणीय में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड को 86 रनों से मात दे दी। इस सीरीज में खेले 3 मैचों में भारत की यह दूसरी जीत है।  दुनिया का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज खेलेगा इस बड़े लीग में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 21, 2016 • 09:45 PM

भारत के कप्तान मनीष पांडे का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ और करुण नायर औऱ संजू सैमसन के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 304 बनाए। करूण ने 85 गेदों में 7 चौके की मदद से 72 रन बनाए जबकि संजू ने 42 गेंदों में तीन चौकों और छक्कों की बदौलत 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। धोनी ने खोला श्रीसंत के बारे में ये सनसनीखेज राज जिसे जानकर आपको लगेगा झटका

Trending

इसके अलावा श्रेयस अय्यर औऱ केदार जादव ने भी 45-45 रन का योगदान दिया। रन बनाए। नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड की टीम में शामिल भारतीय मूल के 18 साल के गेंदबाज अर्जुन नायर 10 ओवर में 36 रन देकर करूण नायर का विकेट लिया।  उसेन बोल्ट से भी तेज हैं धोनी, जानिए धोनी ने कैसे तोड़ा बोल्ट का रिकॉर्ड

इसके अलावा माइकल नेसर और टॉम ओ डोनेल ने 2-2 विकेट और डेविड ग्रांट और मिचेल स्वेप्सों ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला। जीत के लिए बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड 218 रन ही बना सकी। ब्रेकिंग न्यूज: फिर से वापसी हुई कोच गैरी क्रिस्टन की, भारतीय क्रिकेट में खुशी की लहर

हिल्टन कार्टराइट (65) औऱ सम हैज़लिट (60) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां तो खेली लेकिन उन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमान नहीं दिखा पाया। दूसरे विकेट के लिए हिल्टन कार्टराइट और सैम हेजलैट ने 115 रनों की साझेदारी की। भारत की ओऱ से जयदेव उनदकट और धवल कुलकर्णी ने 3-3 विकेट अपने नाम किए जबकि युज़वेंद्र चहल ने किफायती बॉलिंग करते हुए 2 विकेट झटके। श्रीलंका के दिनेश चंदिमल ने किया कमाल, ऐसा कर वनडे क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisement

TAGS
Advertisement