अनाधिकारिक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ए के पास 11 रनों की बढ़त, भारत ए के अंकित बावने ने किया ऐसा कमाल
3 सितंबर। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंडिया-ए के खिलाफ जारी पहले गैर-अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में स्टम्पस तक एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए हैं। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी इस मैच में आस्ट्रेलिया-ए ने 11 रनों की बढ़त ले ली है। उस्मान ख्वाजा (16) और ट्रेविस हेड (13) नाबाद हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज कर्टिस पैटरसन (13) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। उन्हें मोहम्मद सिराज ने श्रीकांत भरत के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा।
इसके बाद ख्वाजा ने ट्रेविस के साथ मिलकर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 28 रन जोड़े और टीम को 42 को स्कोर तक पहुंचाया।
इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने इंडिया-ए की पहली पारी को 274 रनों पर समाप्त किया। इंडिया-ए के लिए पहली पारी में अंकित बावने (नाबाद 91) ने सबसे अधिक रन बनाए। अंकित ने 159 गेदों में छह चौके और तीन छक्के लगाए।
अंकित के अलावा, मयंक अग्रवाल (47), अभिमन्यू ईश्वरन (36) और गौतम कृष्णप्पा (31) ने भी अहम योगदान दिया।
आस्ट्रेलिया-ए के लिए इस पारी में मिशेल नेसेर ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा, जॉन होलेंड को तीन विकेट मिले। ब्रेंडेन डोगेट ने एक सफलता हासिल की।
संबंधित क्रिकेट समाचार
ताजा क्रिकेट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 2 days ago
- 578 Views
-
- 2 days ago
- 568 Views
-
- 1 day ago
- 537 Views
-
- 2 days ago
- 515 Views
-
- 4 days ago
- 505 Views