India A vs England Lions के पहले अनौपचारिक टेस्ट की टीमें और Live Streaming डिटेल्स,करुण नायर-यशस्वी (Image Source: Twitter)
India A Vs England Lions 1st Unofficial Test Live Streaming: भारत के लंबे इंग्लैंड दौरे की शुरूआत 30 मई से होने वाली है। जब पहले अनौपचारिक टेस्ट में इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस की टीम एक-दूसरे से भिड़ेगी। बता दें कि इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दो फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले जाएंगे। फिर इंडिया ए और सीनियर भारतीय टीम के बीच भी एक मैच होगा।
बंगाल के ओपनिंग बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन इंडिया ए टीम की कप्तानी करेंगे। वह टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई सीनियर टीम का भी हिस्सा हैं। वहीं पहले चार दिवसीय मैच मैच में जेम्स रेव इंग्लैंड लायंस टीम की कमान संभालेंगे। इंग्लैंड लांयस की टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भी टीम में शामिह हैं, जो टखने की चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।
कब खेला जाएगा इंडिया ए- इंग्लैंड लायंस का पहला अनौपचारिक टेस्ट